भागलपुर, जनवरी 10 -- कहलगांव (भागलपुर), निज प्रतिनिधि। कहलगांव प्रखंड के रसलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एकचारी गांव स्थित श्रीमठ स्थान के पास एक ग्रामीण डॉक्टर के क्लीनिक पर गर्भवती महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई, जबकि नवजात शिशु सुरक्षित बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर ऑपरेशन किया, इस वजह से महिला की मौत हो गई। घटना के बाद मृतका के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने क्लीनिक के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर रसलपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ग्रामीण डॉक्टर फरार है। मृतक स्वाति देवी की ससुराल झारखंड के गोड्डा जिले के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के मोढिया गांव में है। महिला का पति विक्रम कुमार है जो मजदूरी करता है। गर्भावस्था के दौरान...