मैनपुरी, जून 10 -- झोलाछाप के गलत उपचार से दो दिन में एक बालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। भोगांव में गलत इंजेक्शन लगाकर झोलाछाप ने 10 वर्षीय बालक की जान ले ली। वहीं बरनाहल में गर्भवती महिला का गलत उपचार किया गया। जिससे उसकी जान चली गई। दोनों ही मामलों में स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लिया और दोनों ही दुकानों को सील कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही दोनों ही झोलाछाप भाग निकले। बरनाहल कस्बे के एमाहसन नगर रोड पर स्थित आशी क्लीनिक पर कस्बा निवासी विवाहिता महिला गर्भ का चेकअप कराने गई थी। जहां क्लीनिक चला रही झोलाछाप आरती शाक्य ने उसका गलत उपचार कर दिया। जिससे अजय कुमार शाक्य की 24 वर्षीय पुत्री आकांक्षा पत्नी विशाल शाक्य निवासी मोहल्ला काजी बेवर की मौत हो गई। मृतका 10 दिन पहले बरनाहल स्थित मायके में आयी थी। हालांकि पुलिस ...