फतेहपुर, जुलाई 22 -- फतेहपुर। चांदपुर थाना के तारनडेरा गांव के बुजुर्ग मुन्नू निषाद की मौत के बाद बेटे शंकर ने बकेवर में संचालित एक क्लीनिक के संचालक और उसके सहयोगी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस में सुनवाई न होने पर कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर संचालक और उसके सहयोगी पर केस दर्ज हुआ है। तारनडेरा निवासी शंकर ने बताया कि पिता को सीने में गांठ की शिकायत थी। कानपुर के जेके हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उन्हें सख्त मना किया था कि ऑपरेशन खतरे से खाली नहीं है। लेकिन पड़ोसी गांव दपसौरा के अभिषेक जो बकेवर स्थित जय मां कुष्मांडा क्लीनिक में काम करता था, झांसा देकर मां पिता को क्लीनिक ले गया। वहां कथित डॉक्टर डा. अल्केश शर्मा ने बिना 20 दिसंबर 2024 को ऑपरेशन कर डाला और 20 हजार रुपये भी वसूल लिए। ऑपरेशन के कुछ दिन बाद हालत बिगड़ने लगी। पट्टी से खू...