गोरखपुर, अक्टूबर 29 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता बीपी से लेकर सिरदर्द, बदनदर्द में झोलाछाप धड़ल्ले से खून को पतला करने की दवा देते हैं। इनके अतिशय उपयोग से ग्रामीणों को ब्रेन स्ट्रोक हो जा रहा है। पिछले आठ महीने में मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जरी में ब्रेन स्ट्रोक के 47 मरीज भर्ती हुए हैं। इनको झोलाछाप ने खून को पतला करने की दवा दी थी। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जन डॉ. अनिन्दय गुप्ता ने बताया कि इन मरीजों को झोलाछाप ने बिना सीटी स्कैन जांच कराए खून पतला करने वाली दवाएं दी थी। इसके कारण स्ट्रोक का प्रभाव गहरा हो गया। मरीजों के दिमाग में खून फैल गया। दो मरीज तो कोमा में चले गए थे। गोरखनाथ अस्पताल के न्यूरो सर्जन डॉ. सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि सर्दी में ब्रेन स्ट्रोक के मामले बढ़ जाते हैं। ग्रामीण इलाकों में जागरूकता बहुत कम है। लोग शु...