मुरादाबाद, फरवरी 23 -- मुरादाबाद की एक महिला ने भोजपुर के सिरसवां दोराहा स्थित अस्पताल की महिला चिकित्सक और उनके पति पर जबरन गर्भपात करने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने दंपति और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चिकित्सक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। कोर्ट में पेश कराने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।‌ शनिवार देर शाम थाना क्षेत्र के सिरसवां दोराहे पर स्थित अल शिफा हेल्थ केयर सेंटर एवं जच्चा-बच्चा केंद्र पर गर्भवती महिला के पति और मुंहबोले भाई ने जमकर हंगामा किया। मुरादाबाद के थाना कटघर के महबुल्ला गंज निवासी महिला ने झोलाछाप दंपति रोबीना परवीन, डॉ. इरफान और अज्ञात व्यक्ति पर जबरदस्ती आपरेशन थियेटर में ले जाकर जबरन गर्भपात करने का आरोप लगाया।‌ विवाद बढ़ने पर गर्भवती महिला के परिजनों ने डायल 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बु...