भदोही, दिसम्बर 12 -- भदोही, संवाददाता। झोलाछाप दंत चिकित्सक एवं तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ गोपीगंज थाने में मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया। डाक्टर पर इलाज में लापरवाही एवं विरोध करने पर मारपीट का आरोप है। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। गोपीगंज थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव निवासी भूपेश कुमार सिंह ने न्यायालय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, भदोही कोर्ट में वकील के जरिए प्रार्थना पत्र दिया। कहा कि दंत चिकित्सक मणिकांत विश्वास दिया मेडिकल एंड डेंटल क्लीनिक, मिर्जापुर रोड, गोपीगंज के यहां मां के दांतों में बीमारी होने पर उक्त डाक्टर को दिखाया था। इलाज करने के बाद भी आराम ना मिलने पर दूसरे डाक्टर को दिखाया, उसके बाद बीमारी ठीक हुई। बाद में पता करने पर यह ज्ञात हुआ कि उक्त डाक्टर के पास डिग्री नहीं है, वह झोलाछाप है। स्वास्थ्य विभाग में शिक...