बक्सर, जुलाई 5 -- कृष्णाब्रह्म व टुड़ीगंज में तेजी से बढ़ रही झोलाछाप डॉक्टरों की संख्या मानकों की अनदेखी कर क्षेत्र में चल रहे दर्जनों अस्पताल व क्लीनिक कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। सरकार द्वारा आधुनिक चिकित्साएं सुविधा मुहैया कराने के बावजूद झोलाछाप डॉक्टरों की गतिविधियां बंद नहीं हो पा रही है। प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी नीम-हकीम गांवों एवं शहरों में सक्रिय हैं। हर बीमारी के सफल उपचार करने का दावा करने वाले ये चिकत्सक गरीबों की सेहत से खूब खिलवाड़ कर रहे हैं। थाना क्षेत्र का कृष्णाब्रह्म और टुड़ीगंज जिले में झोलाछाप डॉक्टरों का गढ़ बन गया है। किसी तरह की बंदिश नहीं होने से ये दोनों गांव उनके लिए कमाई का सुरक्षित ठिकाना बने हुए हैं। क्षेत्र के अब तक कई लोग इनके झांसे में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। कृष्णाब्रह्म और टुड़ीगंज बाजार ...