मेरठ, नवम्बर 29 -- थाना क्षेत्र के गांव निवासी किशोरी के पिता मजदूरी करते है। मां स्कूल में काम पर जाती है। शुक्रवार को किशोरी के माता-पिता अपने काम पर चले गए। जिसके बाद पास में दुकान करने वाला झोलाछाप डाक्टर किशोरी को घर पर अकेली देखकर घर में घुस गया और जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया। जिस पर किशोर ने शोर मचा दिया। इसी बीच किशोरी का चचेरा भाई मौके पर पहुंच गया और आरोपी के साथ हाथापाई शुरू हो गई। वही आरोपी किशोरी के भाई के साथ मारपीट करते हुए मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना मिलते ही पीआवी पुलिस के साथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी से पूछताछ कर आरोपी के घर पर दबिश दी। वही पुलिस ने आरोपी के चाचा को हिरासत मे लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...