मुंगेर, अगस्त 9 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नया रामनगर थानान्तर्गत नौवागढ़ी चौक पर स्थित झोलाछाप डाक्टर ऋषिरंजन उर्फ पिन्कू कुमार के क्लीनिक में इलाज के दौरान शुक्रवार की शाम करीब 6.30 बजे बौचाही निवासी 26 वर्षीय राजा कुमार की मौत क्लीनिक में हो गई। युवक की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और झोलाछाप डाक्टर पर गलत इलाज का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। हंगामा करने वाले लोगों का कहना था कि इससे पहले भी इस डाक्टर के यहां दो मरीज की मौत हो चुकी है। परिजनों के आक्रोश को देखते हुए झोला झाप डाक्टर पिन्कू कुमार क्लीनिक छोड़ कर फरार हो गए। हंगामा की सूचना मिलने पर नयारामनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। तत्पश्चात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। युवक की मौत के बाद प...