शाहजहांपुर, अप्रैल 26 -- पिपरिया खुशाली गांव में झोलाछाप डाक्टर के इंजेक्शन लगा देने से किसान की मौत हो गई। पीएम कराने के बाद शव लेकर घर पहुंचे परिजनो ने थाने के पास शव रखकर डाक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुलिस के कड़ी कारर्यवाही के आश्वासन पर ग्रामीणो ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। गुरूवार देर रात निगोही थाना क्षेत्र के पिपरिया खुशाली गांव निवासी रघुनाथ के बगल में फोड़ा था। वह गांव के एक झोलाछाप डाक्टर के यहां दवा लेने गया, तो उस डाक्टर ने इंजेक्शन लगा दिया। इसके बाद रघुनाथ की हालत बिगड़ने पर वह इंजेक्शन लगाने बाले डाक्टर ने मरीज को निगोही के एक दूसरे झोलाछाप डाक्टर के यहां एडमिट करा दिया। इलाज के दौरान देर रात निगोही में रघुनाथ की मौत हो गई। ग्रामीण की मौत से परिजन गुस्से से जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे...