सोनभद्र, अक्टूबर 15 -- बभनी, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के मचबंधवा गांव में झोलाछाप चिकित्सक और ओझा के चक्कर में महिला की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को बगैर सूचना दिए शव का दाह संस्कार कर दिया। बभनी थाना क्षेत्र के मचबन्धवा गांव में 47 वर्षीय राजकुमारी पत्नी भगवान उर्फ बुंडु एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थी, जिसका दवा- इलाज गांव के झोलाछाप चिकित्सक के माध्यम से किया जा रहा था। इसके साथ ही गांव के ओझा से झाड़-फूंक भी कराया जा रहा था। बुधवार की सुबह नौ बजे अचानक महिला की तबियत बिगड़ गयी। हालत गंभीर होता देख आनन-फानन में सोनाबच्चा ने अपनी मां को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन उसे वापस घर ले आए। मृतिका का एक लड़का और एक लड़की है ...