भदोही, नवम्बर 5 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। बिना पंजीयन क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्रवाई का क्रम तेज हो गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई के चिकित्सा अधीक्षक द्वारा एक झोलाछाप चिकित्सक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हो गई है। विभागीय स्तर से जांच रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज कराया गया है। विभागीय सख्ती से बिना पंजीयन क्लीनिक चलाने वाले चिकित्सकों में हड़कंप मच गया है। सीएमओ डा. संतोष कुमारा चक की माने तो तीस जून को मोधासिंह घाटमपुर निवासी एक व्यक्ति द्वारा औराई थाना क्षेत्र में बिना पंजीयन क्लीनिक चलाने का आरोप लगाया गया था। चिकित्सा अधीक्षक औराई और डिप्टी सीएमओ आशीष दूबे द्वारा मामले की जांच की गई। जांच में मिला कि उक्त क्लीनिक बिना पंजीयन ही चल रहा था। ऐसे में शिकायतकर्ता द्वारा ाकी गई शिकायत सत्य थी। ऐसे में मामले को संज्ञ...