सोनभद्र, जून 21 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना पुलिस ने शुक्रवार को बरवाटोला गांव के एक झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई बभनी सीएचसी के अधीक्षक की तहरीर पर की है। बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ने बताया कि गांव में इसकी बार बार शिकायत थी कि वह बगैर किसी लाइसेंस के सूई व दवा कर रहा है। शिकायत पर इसके पहले चेतावनी दी गई और दुकान भी बंद कराया गया। बावजूद इसके आरोपी ने माना नहीं और पै्रक्टिस बंद नहीं किया और दवा कारोबार की आड़ में लोगों को ठगता रहता है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से की। चिकित्सकों ने समय समय पर चेतावनी भी दी लेकिन, अपने हरकतों से बाज नहीं आया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक के पत्र पर शुक्रवार को आरोपी के विरूद्ध बभनी थाने में पुलिस ने मुकदमा द...