अलीगढ़, नवम्बर 30 -- मेडिकल वेस्ट और अस्पतालों में गंदगी का अंबार, मरीज हो रहे परेशान, पीएचसी पर नहीं मिलता उपचार n देहात के कई अस्पतालों में पड़ताल में नहीं मिला कोई डॉक्टर n एक साल में एक भी झोलाछाप पर कार्रवाई नहीं कर सका विभाग अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ का स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों की अनियमितता पर खामोशी से चुप बैठा है। शहरी क्षेत्र तक सीमित विभाग देहात क्षेत्र क अस्पतालों की ओर नजर उठाकर नहीं देखता है। नतीजा देहात क्षेत्र के अस्पताल बेसमेंट, गंदगी का अंबार और झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार लगी पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग में अस्पतालों के पंजीकरण को लेकर मानक साफ हैं। मानक पूरे होने पर ही अस्पताल पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं पर अलीगढ़ में अस्पतालों के पंजीकरण पर मानकों को ताक पर रख दिया गया है। अस्पताल बेसमेंट में नहीं होने चाहिए जब...