एटा, सितम्बर 3 -- मोहल्ला पुरानी बस्ती में झोलाछाप के गलत उपचार से युवक की मौत हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। भाई ने झोलाछाप पर गलत उपचार का आरोप लगाया है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। थाना जैथरा के गांव नगला चेतराम निवासी विनय यादव (30) पुत्र होरीलाल को मंगलवार को बुखार आया। उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया। रात में सही होने के बाद परिवारीजन युवक को लेकर गांव आ गए। भाई दिनेश के अनुसार बुधवार सुबह बुखार आने पर मोहल्ला पुरानी बस्ती के झोलाछाप ने सही करने का आश्वासन दिया और क्लीनिक पर बुला लिया। आरोप है कि झोलाछाप ने बोतल लगाना शुरू कर दिया। ड्रिप लगाते ही विनय की हालत बिगड़ गई और कुछ देर बाद ही युवक की मौत हो गई। आरोप है कि झोलाछाप ने आनन फानन में गाड़ी बुलाई और शव को घर ले जाने के लिये रखवा दिया। क्लीनिक बंद कर भा...