एटा, जुलाई 23 -- गांव नगला भज्ज में गलत उपचार से युवक की जान चली गई। घरवालों के अनुसार झोलाछाप ने गलत उपचार किया और हालत बिगड़ने के बाद भी क्लीनिक पर ही रखे रहा। बाद में फर्रूखाबाद ले जाते समय युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद क्लीनिक पर ताला लगाकर भाग गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। मामले में तहरीर देने की बात कही गई है। कोतवाली अलीगंज के नगला भज निवासी दुर्वेश (30) पुत्र हरिराम मंगलवार रात को अचानक उल्टी, दस्त होने लगे। परिवारीजन इलाज कराने के लिए गांव के ही चिकित्सक जयप्रकाश के पास लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने दवाई देकर बोतल चढ़ाना शुरू किया। हालत में सुधार न होने पर परिवारीजन अलीगंज के डा. योगेश के पास लेकर पहुंचे। हालत गंभीर देख उन्होने मना कर दिया, जिसके बाद परिवारीजन फर्रुखाबाद लेकर पहु...