अमरोहा, अप्रैल 28 -- डीएम निधि गुप्ता ने सोमवार को स्थानीय सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। प्रशिक्षित डॉक्टर और अन्य सभी सुविधा होने के बावजूद यहां कम डिलीवरी होने पर नाराजगी जताई। अभियान चलाकर झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीएम ने महिला वार्ड, औषधि वितरण कक्ष, हेल्थ एटीएम, एक्सरे, पैथोलॉजी ओपीडी, कोल्ड चैन का निरीक्षण किया। रजिस्ट्रेशन के सापेक्ष कम डिलीवरी होने पर नाराजगी जताई। कहा कि सरकारी अस्पताल में सभी सुविधाओं होने के बावजूद कम डिलीवरी होना समझ से परे हैं। आशा कि मानीटरिंग करने के संग झोलाछापों पर कार्रवाई कर सुधार करने को कहा। निर्देशित किया कि जो आशा ठीक से कार्य नहीं कर रही हैं, उनपर कार्रवाई की जाए। डीएम ने टीबी के मरीजों के बारे में जानकारी ली। हिदायत दी टीबी के मरीजों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाए कि वह दवाई ले...