हरिद्वार, अगस्त 10 -- पथरी क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से झोलाछाप के क्लीनिक में एक युवक ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया है। परिजनों ने मामले में क्लीनिक संचालक और एक युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना रविवार दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है। किशोरी के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी क्लीनिक दवा लेने गई थी। क्लीनिक में पहले से बैठे गांव के ही रहने वाले एक युवक ने उसे दुकान के अंदर पकड़ लिया। आरोप है कि क्लीनिक संचालक दरवाजे को बाहर से बंद कर कहीं चला गया। आरोप है कि उसके बाद युवक ने किशोरी के साथ अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया। किशोरी जब घर नहीं पहुंची तो परिजन उसकी तलाश में क्लीनिक में पहुंचे तो युवक भाग निकाला। किशोरी ने पर...