मिर्जापुर, नवम्बर 24 -- मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के कलवारी बाजार स्थित एक क्लीनिक में सोमवार झोलाछाप से इलाज के बाद वृद्ध की हालत बिगड़ गई। परिजन वृद्ध को मड़िहान सीएचसी ले गए। यहां से उसे मंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। क्षेत्र के जुड़िया कलवारी गांव निवासी शंभू ने बताया कि पिता 70 वर्षीय छकौड़ी को पांच दिनों से बुखार आ रहा था। उनका इलाज कलवारी बाजार स्थित एक क्लीनिक पर करा रहे थे। रविवार की रात अचानक पिता की हालत बिगड़ने लगी। सोमवार की सुबह उन्हें उसी क्लीनिक पर ले गए। यहां अन्यत्र इलाज कराने की सलाह देकर वापस भेज दिया गया। तब आनन-फानन में मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां डाक्टरों ने हालत नाजुक देख उन्हें मण्डलीय अस्पताल रेफर कर दिया है। सीएचसी के डा. एसपी गुप्ता ने बताया कि वृद्ध की हालत गंभीर है। ज...