बिजनौर, नवम्बर 4 -- चांदपुर। क्षेत्र के गांव बास्टा में इलाज के नाम पर लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है। दांत दर्द की समस्या से पीड़ित महिला की हालत दवाई लेने के बाद बिगड़ गई। आरोप है कि बिना डिग्री वाले डॉक्टर द्वारा गलत इलाज किए जाने से उसकी मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव थुरैला निवासी सोमपाल सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी के दांत में दर्द था। वह उसे इलाज के लिए बास्टा में एक चिकित्सक के यहां ले गया। दवाई लेने के बाद उसकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई। इसके बाद चिकित्सक ने अपने परिचित दूसरे चिकित्सक को बुलाया, जो बिना किसी डिग्री के क्लीनिक चलाता है। आरोप है कि दूसरा चिकित्सक महिला को बाइक पर बैठाकर अपने क्लीनिक ले गया और इंजेक्शन व बोतल चढ़ाई, जिससे हालत और गंभी...