हाथरस, नवम्बर 24 -- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली सासनी क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित गांव लुटसान निवासी महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिवार के लोगों ने गांव के क्लीनिक संचालक पर गलत उपचार करने का आरोप लगाया। शिकायत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। पोस्टमार्टम हाउस पर परिवार के लोगों की भीड़ लग गई। कोतवाली सासनी के गांव लुटसान निवासी 27 वर्षीय लक्ष्मी पत्नी विजय कुशवाहा को पिछले कुछ दिनों से शरीर में सूजन और घबराहट की शिकायत थी। पति की मानें तो लक्ष्मी ने इसी के चलते गांव के एक झोलाछाप डॉक्टर से दवा ली थी। दवा खाने के कुछ देर बाद ही लक्ष्मी की तबीयत खराब हो गई। झोलाछाप ने महिला को इंजेक्शन भी लगाया। जिससे उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई। यह देखकर परिजन घबरा गए और लक्ष्मी को पहले सासनी के एक डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे। यहां पर कोई ला...