बरेली, मई 25 -- तबियत खराब होने पर गांव में झोलाछाप ने आशा को इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाने के बाद आशा की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन परिजन उनको सीएचसी लेकर गए, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही आशा की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। बहरोली निवासी 45 वर्षीय सुनीता देवी पत्नी श्यामवीर स्वास्थ्य विभाग में आशा थीं। शुक्रवार को उनकी तबियत खराब होने पर गांव में झोलाछाप की दुकान पर पहुंचीं। परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप ने सुनीता को दवा देकर इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई। सीएचसी ले जाने पर उनको गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बरेली ले जाते समय रास्ते में सुनीता देवी की मौत हो गई। परिजनों ने झोलाछाप पर लापरवाही का आरोप लगाकर...