मिर्जापुर, नवम्बर 18 -- राजगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के ददरा बाजार स्थित एक क्लीनिक में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से किशोरी की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने हंगामा कर दिया। एक घंटे बाद दोनों पक्षों ने आपस में सुलह समझौता किया। पुलिस तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कर रही है। क्षेत्र के दरवान गांव निवासी बाल गोविंद की पुत्री 13 वर्षीय अंकिता की सोमवार रात अचानक तबीयत खराब हो गई। गोविंद ने बताया कि बीमार बच्ची को लेकर आनन-फानन में ददरा बाजार स्थित एक झोलाछाप चिकित्सक के क्लीनिक पर ले गए, जहां झोलाछाप चिकित्सक ने बच्ची का उपचार किया। इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई। घटना के बाद झोलाछाप चिकित्सक ने किशोरी के परिजनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ भेज दिया, तब राजगढ़ सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सक ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। अ...