फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 18 -- नवाबगंज। झोलाछाप के इंजेक्शन से एक युवक की मौत हो गयी । घटना को लेकर परिजन िबफर गये और हंगामा िकया। झोलाछाप भाग जाने में सफल रहा। पुिलस की टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की । मेरापुर थाना क्षेत्र के नगला चंपत गांव निवासी 30 वर्षीय उमाकांत को कई दिनों से बुखार था। वह किसी अच्छे डॉक्टर से इलाज नहीं करा सके । गांव में ही एक झोलाछाप से इलाज करवाने लगा। झोलाछाप पड़ोस के ही गांव का निवासी है जो अपने गांव तथा आसपास में घूम कर झोला लेकर इलाज करता हैं। परिजनों के बताया कि सोमवार को इलाज के दौरान झोलाछाप द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से उमाकांत की हालत बिगड़ गई । जब वह घर पहुंचे तो मुंह से झाग िनकलने लगा । इस पर घबराये घर वाले उसे इलाज के िलये लोिहया अस्पताल लेकर आये जहां डाक्टर ने देखा और मृत घोिषत कर िदया । इसके बाद परिजन उसक...