गोरखपुर, अगस्त 13 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे के एक झोलाछाप के इंजेक्शन लगाने के बाद महिला की मौत हो गई। घटना मंगलवार शाम की है। झोलाछाप पैथोलॉजी का संचालन करता है। महिला तेज बुखार से पीड़ित थी। बताया जाता है कि इंजेक्शन लगाने के बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी। उसे झटके आने लगे, मुंह से झाग निकलने लगा। आनन फानन में महिला को सीएचसी ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के पति ने पुलिस को तहरीर दी है। इसके बाद पैथोलॉजी संचालक दुकान बंद कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची कैंपियरगंज पुलिस महिला के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है। नगर पंचायत चौमुखा कैंपियरगंज के वार्ड नंबर 15 निवासी प्रमोद की पत्नी 30 वर्षीया रीना को बुखार था। मंगलवार की शाम 5 बजे के आस पास अपनी भांजी सुधा के साथ घर से पैदल उत्तरी रेलवे गेट ...