मिर्जापुर, जनवरी 16 -- मड़िहान। थाना क्षेत्र के देवरी कला गांव में शुक्रवार को झोलाछाप के इलाज से बालक की हालत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे मड़िहान सीएचसी लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। घरवालों ने शव को दफन कर दिया है। मड़िहान के देवरी कला निवासी मुनौवर का 11 वर्षीय पुत्र नसीम दो दिनों से सर्दी-जुकाम से ग्रसित था। शाम लगभग पांच बजे बच्चे की तबीयत खराब देख उसे कस्बा स्थित झोलाछाप के यहां उपचार कराने ले गए। यहां झोलाछाप ने बालक को इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाने के कुछ ही देर बाद बालक की हालत बिगड़ने लगी। झोलाछाप ने बच्चे की हालत गंभीर देख उसे मड़िहान अस्पताल भेज दिया। परिजन आनन-फानन में उसे लेकर सीएचसी मड़िहान पहुंचे, जहां डॉ. राधेश्याम वर्मा ने बालक को मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन पुलिस को स...