मुरादाबाद, मार्च 12 -- झोलाछाप की लापरवाही ने बच्चे की जान ले ली। गुस्साए परिवार वालों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित परिवार वालों को समझाकर शांत किया। जानकारी पाकर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल सील कर दिया। कार्रवाई के लिए पाकबड़ा थाने में तहरीर दी है। देर रात पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही थी। झोलाछाप फरार बताया जा रहा है। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गुरेठा रोड स्थित इस्लाम नगर भूड़ निवासी यूनुस मजदूरी करता है। एक बेटा आठ माह का क़ासिम था। उसे गोद लिया गया था। नौ बहनों के इकलौते भाई क़ासिम को घर की सभी सदस्य बहुत प्यार करते थे। मंगलवार रात तबियत ख़राब होने पर कासिम को ईदगाह रोड पर शान अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल को झोलाछाप खालिद चलाता है। बुधवार दोपहर को क़ासिम की तबियत...