अमरोहा, सितम्बर 6 -- हसनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव घंसूरपुर खालसा निवासी महावीर सिंह की पत्नी चंचल 8 माह की गर्भवती है। जानकारी के मुताबिक चचंल की हालत बिगड़ने पर पति महावीर सिंह ने उसे क्षेत्र के गांव शाहपुर कला स्थित एक झोलाछाप के यहां से बुधवार शाम दवा दिलाई थी। आरोप है कि दवा सेवन करते ही गर्भवती की हालत बिगड़ गई। शुक्रवार को गर्भवती महिला अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची और झोलाछाप के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...