रामपुर, दिसम्बर 31 -- झोलाछाप की क्लीनिक पर गर्भवती महिला की हालत बिगड़ी तो परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। खफा परिजन मरीज को लेकर दूसरे अस्पताल चले गए। सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य टीम को देखा आरोपी क्लीनिक बंद कर मौके से फरार हो गया। कोतवाली स्वार क्षेत्र के रायपुर चुन्ना वाला निवासी मंजीत सिंह ने घर की गर्भवती महिला को कस्बा स्थित निजी क्लीनिक पर भर्ती कराया था। 24 घंटे भर्ती रहने के बाद महिला की हालत लगातार बिगड़ने लगी। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने चिकित्सक से बात की तो उसने हाथ खड़े कर दिए। मामला देख परिवार के लोग हंगामा करने लगे। इस दौरान परिजनों ने आरोपी के खिलाफ नारेबाजी की। परिजन अपने मरीज को लेकर दूसरे चिकित्सक के पास चले गए। परिजनों ने मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम...