बागपत, मई 10 -- झोलाछाप लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने में लगे है। उनके द्वारा दिए गए गलत उपचार की वजह से कई मरीजों की जान तक जा चुकी है, इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग कुंभकरणी नींद सोया हुआ है। वह चंद झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई कर अपने कार्य की इतिश्री कर रहा है। जिलेभर में कोई गांव ऐसा नहीं है, जिसमें झोलाछाप के क्लीनिक नहीं चल रहे हो। गांवों की बात तो छोड़िए, शहरों के गली-मोहल्लों में भी इनके क्लीनिक संचालित हो रहे है। रोजाना झोलाछाप लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग उन पर नकेल कसने के लिए सजग नहीं है। सीएमओ कार्यालय से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर हर महीने झोलाछाप के खिलाफ शिकायतें पहुंचती हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर विभाग की ओर से महज नोटिस ही जारी किया जाता है। वर्ष 2024 में स्वास्थ्य विभाग ने करी...