मैनपुरी, सितम्बर 17 -- थाना क्षेत्र के ग्राम अब्दुल नबीपुर में दुकान खोलकर मरीजों का उपचार कर रहा झोलाछाप गिरफ्तार नहीं हो पा रहा। इस झोलाछाप को लोगों की शिकायत पर तीन जुलाई को नोडल अधिकारी ने उपचार करते हुए पकड़ा था। उसे चिकित्सा व्यवसाय के अभिलेखों के साथ सीएमओ कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। लेकिन यह नहीं पहुंचा तो इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। नोडल अधिकारी झोलाछाप आशुतोष कुमार की टीम ने तीन जुलाई को अब्दुल नबीपुर में मुकेश के क्लीनिक पर छापा मारा तो यहां चिकित्सा व्यवसाय से जुड़े अभिलेख नहीं मिले। आरोपी मुकेश को नोटिस देकर सीएमओ कार्यालय में चिकित्सा व्यवसाय से जुड़े अभिलेख और पंजीकरण के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन यह सीएमओ कार्यालय नहीं पहुंचा। 13 सितंबर को आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का शिकायती...