मुरादाबाद, दिसम्बर 2 -- जिलाधिकारी मुरादाबाद और सीएमओ के निर्देश पर गठित टीम ने सोमवार को बिलारी और कुंदरकी में झोलाछापों के क्लीनिक पर छापेमारी की। टीम ने कुंदरकी में संचालित अवैध क्लीनिक और पैथोलॉजी सेंटरों की चेकिंग की। एसडीएम बिलारी की ओर से नायब तहसीलदार विजय कुमार श्रीवास्तव को टीम में शामिल किया गया। इसके अलावा चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजपाल सिंह टीम में शामिल रहे। कुंदरकी के डींगरपुर रोड पर डॉ. आदिल सैफी, अरब हेल्थ केयर सेंटर, कुंदरकी के भुर्जी वाली गली पर डॉ. इमरान, डॉ. फुरकान, डॉ. रियाजुल के अलावा शान पैथोलॉजी लैब पर छापामारी की। कुंदरकी के डींगरपुर रोड हरियाणा अड्डे पर डॉ. आसिफ पैथोलॉजी लैब और क्लीनिक को सील कर दिया गया। छापामारी अभियान के दौरान झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मचा रहा। सभी मौके से फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...