अमरोहा, जून 12 -- अमरोहा। सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को सिर के नीचे झोला, तौलिया, बेड शीट आदि लगाने की जरूरत अब नहीं होगी। इस ओर जारी शासन की गाइडलाइन के बाद पहली बार मरीजों को सिर के नीचे रखने के लिए तकिया मिलेगा। नई व्यवस्था जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में लागू रहेगी। बीते दिनों डीजी हेल्थ ने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया था। वार्डों के निरीक्षण के दौरान मरीज सिर के नीचे झोला, तौलिया यहां तक कि बेड शीट को मोड़कर सिर के नीचे लगाए हुए थे। कुछ मरीजों ने सिर के नीचे टिफिन तक रखा हुआ था। इस पर उन्होंने बेड पर तकिये की जरूरत को महसूस करते हुए अस्पतालों में मरीजों के लिए तकिये को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डीजी हेल्थ के निर्देश के बाद सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को सिर के नीचे...