हरदोई, जुलाई 21 -- हरदोई। ओदरा पचलाई गांव निवासी कढ़ीले खेती किसानी करता था। मृतक के बड़े बेटे केशन कुमार ने बताया कि पिता खेत में ही झोपड़ी डालकर फसल की रखवाली करते थे। रविवार की रात को पोते के साथ सो रहे थे। तभी उन्हें सांप ने डस लिया। पोते ने जानकारी अपने पिता केशन कुमार को दी। परिजन सीएचसी सुरसा लेकर पहुंचे, यहां पर हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने हरदोई के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। यहां पर इलाज के दौरान कढ़िले की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...