शाहजहांपुर, फरवरी 7 -- खुटार, संवाददाता। खुटार ब्लाक के ग्राम पंचायत टाहखुर्द कलां के मजरा खानपुर कुर्रेया में वृहस्पतिवार दोपहर करीब एक बजे झोपड़ी में अचानक आग लग गई। घर में रखा सारा घरेलू सामान और पांच हजार रुपये की नगदी राख हो गई। पीड़ित परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। करीब 80 हजार रुपये की क्षति हुई है। शासन-प्रशासन से मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है। गांव खानपुर कुर्रेया निवासी रामासरे का पुत्र राजू वृहस्पतिवार को मजदूरी करने गया था। राजू की पत्नी सीमा घर का सारा कामकाज करने के बाद पड़ोस में रहने वाले के घर चली गई। राजू ने बताया कि झोपड़ी का मकान है और गाय-बछड़ा बंधा हुआ था। दोपहर तकरीबन एक बजे अचानक झोपड़ी में आग लग गई। आग की लपटें उठने के बाद पड़ोसियों ने उसकी पत्नी सीमा को बताया तो शोर मचाया। आसपड़ोस के लोगों ने नलों से बाल...