सिद्धार्थ, जुलाई 24 -- बिस्कोहर, हिन्दुस्तान संवाद। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव में मंगलवार देर रात एक झोपड़ी में आग लगने से गृहस्थी का पूरा सामान और बेटी की शादी के लिए रखा दहेज का सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी तेजी से फैली कि जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक झोपड़ी पूरी तरह राख हो चुकी थी। पीड़ित धनीराम यादव ने बताया कि झोपड़ी में उनके पिता घर्रिन यादव सो रहे थे। आधी रात के बाद अचानक अज्ञात कारणों से आग भभक उठी। लपटों की तपिश से जब उनकी नींद टूटी तो उन्होंने शोर मचाया और तुरंत झोपड़ी में बंधी भैंस को खोलकर बाहर निकाला। हालांकि आग पर काबू पाने तक बहुत देर हो चुकी थी। धनीराम ने बताया कि झोपड़ी में घर का जरूरी सामान, बेटी की शादी के लिए खरीदा गया दहेज का सामान और करीब 15 हजार रुपये नगद रखे थे जो जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों क...