औरैया, अक्टूबर 14 -- अजीतमल, संवाददाता। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हुकुमपुर डेरा में सोमवार दोपहर अचानक एक झोपड़ी में आग लग गई, जिसमें झोपड़ी में रखा पूरा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने दी कि एक पटाखे की चिंगारी छप्पर पर गिरने से आग तेजी से फैल गई। झोपड़ी की मालकिन उर्मिला पत्नी संजय सिंह की झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीण मौके पर तुरंत पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक अधिकांश सामान पूरी तरह जल चुका था। पीड़िता ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि घटना का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाए। तहसीलदार अविनाश कुमार ने बताया कि लेखपाल को भेजकर मौके का निरीक्षण कराया जाएगा और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...