गाजीपुर, मई 4 -- मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। मरदह थाना के गहिली बसरिकपुर गांव में शनिवार की दोपहर में झोपड़ी में फंदे से लटकता विवाहिता का शव मिला। बच्चों ने शव देखा तो शोर मचाया। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 24 वर्षीय सुंदरी देवी पत्नी सन्तोष बासफोर सुबह में सबको खाना देने के बाद झोपड़ी में सो रही थी। पति समेत अन्य बाहर काम करने चले गए। बच्चे बाहर खेल रहे थे। दोपहर के समय बच्चे झोपड़ी में पहुंचे तो मां को फंदे पर झूलता देख चिल्लाने लगे। काफी तादात में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। पति सहित अन्य लोग घर से कही गए थे। सूचना पर वह घर पहुंचे। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पति ...