बलिया, मई 7 -- रसड़ा। चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के नफरेपुर गांव में बुधवार को दोपहर में करीब एक बजे तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर एक झोपड़ी में घुस गई। हादसे में झोपड़ी में चौकी पर आराम कर रहे 61 वर्षीय मोतीलाल गंभीर रूप घायल हो गए और झोपड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में स्कार्पियो चालक भी घायल हो गया। घायल बुजुर्ग को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि अस्पताल पहुंचे परिजन उन्हें इलाज के लिए मऊ ले गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक का इलाज कराने के बाद गाड़ी और चालक लेकर चली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...