मऊ, दिसम्बर 12 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के नसीरपुर कुसहां गांव में पिछले दिनों एक झोपड़ी में लगी आग के मामले में पुलिस ने गुरुवार को पांच लोगों पर जलाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के नसीरपुर कुसहा गांव में विगत नौ दिसम्बर को मुख्तार पुत्र जयप्रकाश की झोपड़ी में आग लगा देने का आरोप है। पुलिस ने गुरुवार को आरोप के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित मुख्तार और रीता देवी ने आरोप लगाया है कि विपक्षीगणों ने उनकी झोपड़ी में आग लगाकर उनका सामान जला दिया। इस घटना में उन्हें काफी नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...