सोनभद्र, अप्रैल 28 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक के ग्राम पंचायत नौडीहा के कटौली टोले में रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में आग लग गई, जिससे झोपड़ी के अंदर मौजूद चार बकरियों की मौत हो गई। जबकि बकरियों को बचाने में एक महिला गंभीर रुप से झुलस गई। क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू देवी और समाजसेवी प्रदीप ने बताया कि रविवार की रात सभी लोग गांव में आए बारात देखने गए थे। इस बीच झोपड़ी में आग लगी जिसकी जानकारी घर वालों को हुई तो वे मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन तब तक आग घर में भी पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से घर को आग से बचा लिया गया। लेकिन झोपड़ी के साथ चार बकरियों की मौत हो गई। जबकि आग बुझाने में घर की मालकिन कौशल्या देवी गंभीर रूप से झुलस गई। परिजनों ने उसे सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया। आग से पुआल ...