मऊ, नवम्बर 19 -- मऊ, संवाददाता। थाना सरायलखंसी क्षेत्र अंतर्गत रस्तीपुर छावनी गांव में देर शाम को अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई। अगलगी में 50 हजार से अधिक का अनाज, कपड़ा समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया।स्थानीय थाना क्षेत्र के रस्तीपुर छावनी गांव निवासी महेन्द्र झोपड़ी में अनाज समेत अन्य सामान रखे हुए था। मंगलवार की देर शाम को अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग काफी विकराल रूप धारण कर लिया। झोपड़ी से उठती आग की लपटों को देखकर काफी संख्या में आसपास के लोग एकत्र हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत करके किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। अगलगी में 5 कुंतल चावल, 2 कुंतल गेहूं, कपड़ा समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित के अनुसार लगभग पचास हजार से अधिक का सामान जल...