बगहा, दिसम्बर 2 -- बगहा। घटना 23 मई 2024 की रात की है। खिरिया मच्छरगांवा निवासी सलमान मियां की पत्नी गुड़िया खातून तीन बच्चों रेहान उर्फ रिजवान, अंजुम आरा और हुस्न आरा के साथ फूस की झोपड़ी में सो रही थी। उसी दौरान लौरिया थाना क्षेत्र के परोरहा बढ़ई टोला के सरफराज मियां ने तीन अज्ञात साथियों के साथ वहां पहुंचा और झोपड़ी के ऊपर से पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। अचानक भड़की लपटों से गुड़िया खातून और उनके बच्चे झुलस गए। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और किसी तरह सभी को बाहर निकाला, लेकिन झोपड़ी और उसमें रखी सारी संपत्ति जलकर राख हो गई। पीड़िता के पति द्वारा बगहा थाना कांड संख्या 159/24 दर्ज कराई गई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि पुराने विवाद को लेकर सरफराज मियां ने घटना से एक दिन पहले मोबाइल पर जान से जलाने की धमकी दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...