चंदौली, नवम्बर 30 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। जयमोहनी रेंज के चोरमरवा बीट में शुक्रवार को चलाए गए अतिक्रमण अभियान के दौरान जंगल की जमीन पर कब्जा करने वालों को हटाया गया था। इसके विरोध में शनिवार को घर-गृहस्थी और झोपड़ियों को तोड़े जाने से नाराज महिलाओं ने आक्रोशित होकर वन रेंज कार्यालय पहुंच कर गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि वन विभाग ने मनमाने ढंग से गरीबों का आशियाना उजाड़ा जा रहा है। जिससे कई गरीब परिवार बेघर हो गया है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि झोपड़ी हटाने का विरोध करने पर तीन महिलाओं को मारा पीटा गया है। विरोध के दौरान कुछ महिलाएं मुख्य गेट के भीतर प्रवेश कर रेंजर से बातचीत करने की मांग करने लगीं। स्थिति बिगड़ते देख महिला वनकर्मियों ने हस्तक्षेप करके प्रदर्शनकारी महिलाओं को रेंज परिसर के अंदर जाने से रोक दि...