गया, जुलाई 3 -- परैया थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में पुलिस ने एक झोपड़ी से 19.085 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान पारपरैया निवासी ऋषि कुमार के रूप में हुई है। थाना अध्यक्ष सर्वनारायण को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गई। मौके से शराब के साथ एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई, जिसका इस्तेमाल तस्करी में किया जा रहा था। आरोपी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी के नेटवर्क की जांच में जुटी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...