बक्सर, नवम्बर 12 -- पेज तीन के लिए ---- जख्मी मध्य रात्रि को अज्ञात अपराधियों ने सुरेन्द्र राम को निशाना बनाकर गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया बेनीलाल के डेरा गांव में मंगलवार की रात में घटी घटना गोली लगने से जख्मी वृद्ध का पटना में चल रहा है इलाज सिमरी, एक प्रतिनिधि। रामदास राय के डेरा थाना अंतर्गत बेनीलाल के डेरा गांव मे मंगलवार की रात अपनी झोपड़ी में सो रहे एक वृद्ध व्यक्ति को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गोली वृद्ध के कंधे के समीप लगी है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। लेकिन, अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला। घटना के बाद पीड़ित परिवार के बीच भय एवं दहशत का माहौल कायम है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेनीलाल के डे...