बदायूं, मई 3 -- हजरतपुर क्षेत्र के हसौरा गांव में 29/30 अप्रैल की रात दबंगों ने झोपड़ी में सो रहे कमजोर वर्ग के परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित गरजेश जाटव ने हजरतपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके परिजन प्रेमपाल, सुशीला और विजय रात में झोपड़ी में सो रहे थे, तभी गांव के रामसेवक यादव, जिलेदार यादव, सत्यवीर यादव और पचम यादव लाठी-डंडों और अवैध हथियारों से लैस होकर पहुंचे। आरोप है कि जातिसूचक गालियां देते हुए आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर प्रेमपाल के साथ मारपीट की गई और महिला सदस्य सुशीला के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की गई। पीड़ित ने बताया कि शोर सुनकर ग्रामीणों के एकत्र होने पर आरोपी धमकाते हुए फरार हो गए। यूपी 112 पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद गरजेश ने थाने पहुंचकर आरोपियों पर रि...