महाराजगंज, जून 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल थाना क्षेत्र के बैठवलिया गांव से समीप तेरह-चार नहर पटरी पर रात में एक झोपड़ी में आग लग गई। इस दौरान एक व्यक्ति का आशियाना और गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। ग्राम बैठवलिया निवासी रूबी झोपड़ी डालकर तेरह चार पुल की पटरी पर रहती है। उसके साथ उसके छोटे छोटे बच्चे भी रहते हैं। वह गांव और आसपास गांवों में मजदूरी कर गुजर बसर करती है। उसने बताया कि वह रात में भोजन करने के बाद बच्चों के साथ झोपडी में सोई हुई थी। इसी बीच अचानक धुआं निकलने के साथ ही आग की लपटे उठने लगी। वह बच्चों के साथ किसी तरह आशियाने से निकलकर जान बचाई। आग से उसका सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। एसओ अखिलेश वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। मौके पर पुलिस टीम पहुंची थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...