बस्ती, नवम्बर 23 -- बस्ती, निज संवाददाता। दुबौलिया थानाक्षेत्र के भकरही गांव में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से फूस की झोपड़ी जलकर राख हो गई। इस झोपड़ी दो मवेशी गंभीर से झुलस गए। एक गोवंशीय की मौत हो गई तो दूसरे की हालत गंभीर है। यह आग लालमती के झोपड़ी में शनिवार आधी रात के करीब लगी। जब तक लोग समझ पाते तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। दुबौलिया पुलिस भी मौके पर पहुंची। राजस्व विभाग की टीम को सूचना दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...