मुजफ्फरपुर, फरवरी 9 -- दानापुर/सकरा। रूपसपुर के पूर्वी गोला रोड सर्वोदय नगर रोड नंबर चार में शुक्रवार की रात झोपड़ी में आग लग गई। इसमें झुलसने से सकरा थाना क्षेत्र के पटशामा निवासी चंद्रिका महतो उर्फ फेकन (80) की मौत हो गई। सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी विजय शंकर यादव ने बताया कि फेकन के बेटे उदय महतो को सूचना दी गई है। थानाध्‍यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि चाय बनाने के दौरान झोपड़ी में आग लगी थी, जिसकी चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई। पोस्‍टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...